Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

बंगलामुखी कवच

0



प्रिय मित्रों,

हमारे पास रोज़ बहुत से व्हाट्सएप मैसेज, कॉमेंट, मेल आते है। हमने आपकी परेशानियां को देखते हुये एक कवच तैयार किया है।

आज के व्यस्त जीवन में हमे यह नही मालूम चलता कि कोन दुश्मन है कौन अपना है। इसलिए हमने  बंगलामुखी कवच शुभ समय में अच्छे मूहर्त में विधि विधान से तैयार किया है।
हर व्यक्ति अपने सुख से नही दूसरे के सुख से दुखी है। उससे अपना सुख कम दूसरे का सुख देख कर वैसा सुख चाहता है , भाई भाई , आस पड़ोस से, लड़ाई झगड़े, व्यापारी व्यापारी से, नौकर मालिक से, वैर विरोध, आगे निकलने की चाह में व्यक्ति दुश्मन बनता जा रहा है।

यह ईर्ष्या दुश्मनी बढ़ती बढ़ती मार पीटाई  , हत्या, कोर्ट कचहरी  आदि के मामले में बदल जाती है।

बहुत से व्यक्ति यहाँ तक कि महिला भी अपनी खुशी के लिए तांत्रिक , मारण प्रयोग,  वशीकरण आदि  तक करवाने लगते है।

घर से बाहर रहने पर हमेशा घर का ही भय रहता है, की कही कुछ अनिष्ट न हो जाये।

अब बार बार मन में एक ही सवाल आता है , करे तो क्या करे कब तक यह सब परेशानी का उपाय करते रहेंगे। इसका जबाब हमारे पवित्र ग्रन्थों में है।

यदि आप अपने जीवन में दुश्मन, कष्ट, कोर्ट कचहरी, मुकदमे, मान अपमान , कलह व भय आदि से रक्षा करनी है , तो ''बंगलामुखी कवच" विश्वास के साथ धारण करना चाहिए। बंगलामुखी देवी आपकी परेशानियां जरूर दूर करेंगी।



0 comments:

Post a Comment