Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

शिव शंकर की महिमा

0



मेरे पास एक सज्जन पिछले 10 वर्षों से आते है, उनका नाम तो नही लिखूंगा। पिछले 3 बर्षो से वो शारिरिक पीड़ा से परेशान है।

उन्होंने पंडित जी से सलाह ली तो पंडित जी ने उनको उपाय बताया


1- शिव लिंग पर गुरुवार को 5 नीबू चढाओ

2- किसी कोड़ी को भोजन कराओ

3, किसी एक आंख वाले को एक बोतल शराब की दो या सेवन कराओ आदि

इन सज्जन ने सारे उपाय किये बहुत फायदा भी हुआ। अब जाएदा फायदा के चक्कर में किसी भगत/तांत्रिक से मिले लेकिन जो उपाय वो कर रहे थे वो करना बंद कर दिया यहां में आपको यह लेख केवल एसलिये लिख रहा हूँ, की आप जो भी करो दिल से करो और विश्वास के साथ ईश्वर आपकी हमेशा मदद करेंगे।

अब भगत/तांत्रिक ने इन सज्जन से बोले कि आपको आपके मित्रो दुवारा अभिचार किया हुआ है। और में ही आपको ठीक कर सकता हूँ। कुछ ढोंगी के चक्कर में सच्चे लोग भी बदनाम है।

अब होता है कि यह सज्जन मान गए फिर किया था, इन सज्जन ने उनके तय पैसे दे दिए।

अब इनकी स्थिति पहले से भी जाएदा खराब हो गयी । कुछ दिन बाद फिर उस तांत्रिक के पास गए उन्होंने बोला कि मैंने तो आपका उपाय कर दिया है। आपके कुलदेवता/कुलदेवी नाराज है और आपके मित्रो ने फिर से आपके ऊपर मरण का प्रयोग किया है।

फिर क्या था, इन्होंने उनको फिर पैसे दिए और फिर अपने ठीक होने का इंतजार करने लगे, मेरे यहां आने लगे शर्म से न मुझे कुछ बताते और न ही उन पंडित जी के पास गए।

मैंने देखा उनके शरीर की हालत दिन पर दिन खराब होने लगी । फिर एक दिन उनसे मैंने पूछा क्या हुआ आपको आप तो बहुत खराब स्थिति में हो, फिर उन्होंने अपनी सारी बात मुझे बताई । मुझे समझ आने लगा। मैंने उनसे कहा कि आप पंडित जी से यह सब बताते तो बोले की शर्म से में उनके पास नही जा सका और न आपसे बता सका मैंने कहा ठीक है।

आप एक काम करो सब से पहले आप शिव लिंग पर रुद्र अभिषेक करो फिर मुझे बताना क्या स्थिति है आपकी। फिर करीब 7 दिन बाद मेरे पास आये बोले कि अब में पहले से ठीक हूँ।

फिर मैंने उनका 125000 महामृत्युंजय का जाप किया और उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार होने लगा। आज वो शरीर से भी स्वस्थ है , और रोजगार से भी ठीक है।

दोस्तो शिव शंकर की महिमा अपरम्पार है । जिसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नही है। और मूर्ख शिव की महिमा का बखान भी नही कर सकता क्योंकि शिव की लीला अपार है।

दोस्तो हमेशा ईश्वर पर विश्वास रखो वो आपके हर कष्ट को ज़रूर दूर करेंगे और आपकी इच्छा ज़ुरूर पूरी करेंगे।

यहां बस इतना ही।

ॐ नमः शिवाय, भोलेनाथ आपकी सब मनोकामना पूरी करें।

अगर आपको भी कोई समस्या है तो आप हमे सम्पर्क कर सलाह ले सकते है। मन्त्र जाप या अनुष्ठान करना चाहते है तो भी आप सम्पर्क कर अनुष्ठान करा सकते है।


0 comments:

Post a Comment