Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

शक्तिशाली हनुमान जी का बजरंग बाण

0

मेरे यहा एक सज्जन आये उनका समय बहुत परेशानी से गुज़र रहा था, मैंने उनको उपाय बताया फिर वो सज्जन मुझे 2 सप्ताह बाद मिले उन्होंने मेरा धन्यवाद किया और बहुत खुश थे ।

वो में आपको अपने Blog  के माध्यम से बता रहा हूँ।

किसी भी मंगलवार या शनिवार के प्रातः काल आप किसी भी हनुमान मंदिर जाए और मंदिर न जा सके तो अपने घर पर ही हनुमानजी के फोटो या मूर्ति के सामने आप एक घी, सरसो के तेल या चमेली के तेल का जो उपलब्ध हो उस तेल का एक दीपक जलाये फिर प्रसाद कुछ मीठा चढ़ाये, तुलसी के पत्ते और एक पानी से भरा लोटा रख ले।

सबसे पहले मंगलाचरण पढे उसके बाद हनुमानजी जी से अपनी परेशानी या मनोकामना को बोले फिर

एक राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करै।

फिर आप 108 बजरंग बाण का पाठ करे

फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे ।

फिर आरती करें।

यह 1 दिन करना है मतलब की पहले दिन जिस भी दिन से आप यह शुरू करेंगे उस दिन से आपको प्रभाव आना शुरू हो जाएगा।

इसके बाद आप रोज 90 दिन तक रोज़ 11 बार बजरंग बाण और 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करै। एक सप्ताह बाद से आपकी परेशानी दूर होने लगेगी।

हनुमान जी आराधना करने से मंगल, शनि, राहु और केतु का प्रभाव नही पड़ता और बेरोजगार को रोजगार मिलने लगता है। भूत प्रेत, नजर आदि का भी प्रभाव शान्त हो जाता है।


0 comments:

Post a Comment