Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

शराब मुक्ति हेतु प्रयोग

0



आज नशा सबसे बड़ी परेशानी है , नशे से परिवार तो परेशानी में है ही साथ ही साथ ही साथ अपने शरीर को कमज़ोर करना और भयंकर बीमारियो से अपने आपको परेशानी में डालना।

आज में आपको शराब मुक्ति हेतु कुछ प्रयोग बता रहा हूँ । ईश्वर आपकी ज़रूर मदद करेंगे।

सबसे पहले अपने खानपान को सही करे। समय से सोये प्रातः जल्दी उठते हुए कुछ योगा या व्यायाम करें। फिर कुछ समय ईश्वर की पूजा में भी दे और ईश्वर से अपने ग़लत आदतों के लिए निवेदन करे तथा संकल्प करें। ईश्वर आपकी ज़रूर हेल्प करेंगे। सबसे पहले गुरु का ध्यान करे अगर गुरु न हो तो मंगलाचरण का पाठ करे फिर 1 माला गायत्री की करे। 1 माला मतलब 108 बार मंत्र जाप। फिर निम्न मंत्र का जाप करे:-

मंत्र :

ॐ श्री घंटाकर्णो महावीर (खुद के लिए मम/ किसी अन्य के लिए उसके नाम का प्रयोग करे) सर्व मध मांस भक्षणं दोषं नाशय नाशय दूरी कुरु कुरु स्वाहा।

विधि:- मंगलवार से शुरू करे। पहले मंगलवार को 21 माला का जाप करे, फिर अगले दिन से एक माला रोज जाप करे। श्री घंटाकर्णो महावीर का चित्र हो तो उत्तम नही हो तो आप श्री हनुमानजी के चित्र के सामने या हनुमान जी के मंदिर में जाप कर सकते है। आपकी धीरे धीरे शराब की लत दूर होगी। ईश्वर आपकी ज़रूर हेल्प करेंगे।


नोट: आप हमे भी संपर्क कर सकते है 

0 comments:

Post a Comment