कभी कभी हमारे लाख प्रयास करने के बाद भी हमे असफलता ही हाथ आती है। एक बार यह टोटका भी अजमा के देखिए । ईश्वर आपकी हेल्प करेंगे।
जब भी घर
से बाहर किसी कार्य के लिए निकले तो 2 लौंग का जोड़े ले एक सूर्य भगवान को अर्पित कर दे तथा दूसरा जोडा आप
खुद ग्रहण कर ले और अच्छे से चबाये।
फिर एक
लाल गुलाब ले उसे हाथ में लेकर प्राथना करे जिस कार्य के लिए आप जा रहे है, उसके लिए उस लाल गुलाब को
आप अपने बाये तरफ ऊपर जेब में रख कर जाए।
अगर किसी
से अपनी उधारी लेने जा रहे है तो उनके मिलने वाले स्थान पर जैसे ही आप वहाँ प्रवेश
द्वार पर जाए तो गुलाब को प्रवेश द्वार में प्रवेश करते ही दाये तरफ अंदर की और
फेक दे आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे। ईश्वर आपकी हेल्प करे।
0 comments:
Post a Comment