Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

वशीकरण के शक्तिशाली मंत्र

0

आज मै आपको एक वशीकरण साधना बता रहा हूँ। जिसे मैंने स्वयं तरुणावस्था में प्रयोग किया था।  मैं उन दिनों इंटरमीडिएट का छात्र था। एक लड़की से मुझे लव हो गया था। और आप जानते ही है, किसी को किसी से लव हो जाये तो क्या होता है ना दिन और ना रात हमेशा बस उनकी याद मेरा भी यही हाल था। लेकिन मैंने उस लड़की को बताया भी लेकिन उसने इंकार कर दिया।

अब मेरा पागलपन बहुत जायेद हो गया बिना उनको देखे रहा नही जाता अब आपको पता ही है कि जब एक तरफा प्यार हो तो कम से कम दूर से ही देख लू तो दिल को शांति मिलती थी। रोज़ का मानसिक कलेश।

मुझे वाराणसी जाना था एक रिश्तेदार की शादी में । में वाराणसी गया शादी में फिर अगले दिन मैंने अपने रिश्तेदार के लड़के से कहा तो वो बोले शाम को कही चलना है, आप मेरे साथ चलना मैंने कहाँ ठीक है।

बस अब शाम का इंतजार था, फिर रिश्तेदार के साथ मैं एक पण्डित स्वर्गीय श्री राम अवध पांडेय जी के पास गया। मैं आपको बता दु पण्डित का स्वर्गवास 25 मार्च 2008 में हो गया है। मैंने देखा एक 70 वर्ष के एक बुजुर्ग सामने थे , फिर उन्होंने पूछा किया चाहते हो। मैंने भी उनसे अपनी सब बातें बता दी फिर मैंने कहा बाबा जी आप क्या करोगे तो वो हँसने लगे मुझे उन्होंने एक मंत्र दिया और विधि बताई। मैंने कहा बाबा क्यो बेवकूफ बना रहे है आप यह सब कही होता है, किया ?

फिर बाबा जी बोले अगर आपकी चाहत सच्ची है, तो ज़रूर लेकिन आपको उस लड़की को ही जीवनसाथी बनाना होगा। अगर किसी गलत इरादा हो तो उल्टा आपको नुकसान होगा । मैंने कहा ठीक है ।

फिर में खुशी खुशी अपने घर आ गया फिर विधि अनुसार फ़ोटो का इंतजाम करने में ही 20 दिन लग गए।

फिर मैंने विधि अनुसार शुरू किया लेकिन कुछ नही हुआ दिल में बैचेनी जाएदा हो गयी। फिर मैं वाराणसी गया मैंने कहा बाबा आपको मेरे सिवा कोई नही मिला बेवकूफ बनाने को बाबा जी ने कहा  ऐसा नही हो सकता उन्होंने पूछा आपने उससे बात की मैंने कहा नही बाबा जी वो मेरे घर शिकायत कर देती है । मेरे पिताजी मुझे पीटने लगते है, वो बोले डरो नही जा कर बात करो कुछ नही होगा और फिर से दुबारा साधना करो।

मुझमें कुछ हिम्मत आयी मैंने कहा ठीक है, मैंने फिर मंत्र जाप किया लेकिन डरते डरते 5 दिन में हिम्मत करके उस लड़की से बात की , इस बार वो हँसने लगी और अब घर जाना था तो डर से हालात खराब हो रही थी लेकिन घर पर इस बार उसने कुछ नही बोला फिर किया था, मेरी हिम्मत बढ़ गयी फिर धीरे धीरे हम रोज़ मिलने लगे फिर कुछ समय बाद उसने अपने घर मैंने अपने घर बता दिया। पहले तो घर वाले माने नही फिर कुछ दिन बाद घरवाले बोले ठीक है , जब तुम्हारी पढ़ाई पूरी हो जाएगी तुम जॉब करने लग जाओगे। तब शादी कर देंगे।

लेकिन शायद ईश्वर को यह ही मंजुर था , उस लड़की की एक बीमारी में मृत्यु हो गयी। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे। इस जन्म में न सही अगले जन्म में मिलना हो।

मंत्र:

           ॐ हाँ ग जूं सः ( नाम ) मे वश्य वश्य स्वाहा।


विधि:-
         जिस किसी को वश में करना हो उसका फ़ोटो अपने साधना कक्ष में लगा कर और एक दीपक जलाकर 125000 मंत्रो का जाप कर ले।


         यहां में पूरी विधि नही दे रहा हूँ , क्योकि इसका गलत प्रयोग किसी का जीवन खराब कर सकता है। जिसको इस मंत्र की पूरी विधि चाहिए। वो मुझसे संपर्क कर सकता है। वशीकरण  का प्रयोग कभी भी गलत उद्देश्य से नही करना चाहिये। एक गलत प्रयोग से किसी का भी नुकसान हो सकता है। 

0 comments:

Post a Comment