Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

मीरा बाबा

26



मीरा बाबा पीर है , यह भी शक्तिशाली पीर है। मीरा बाबा की पूजा बहुत लोगो के यहाँ कुलदेवता के रूप में होती है।
कही इन की पूजा सात्विक होती है, तो कही तामसी, इनकी पूजा कुछ लोग बली देकर भी करते है।
इन के साथ जैनखा वीर की पूजा ज़रूरी है। नही तो इनकी पूजा को पूर्ण नही माना जाता।
वैसे तो मीरा बाबा की पूजा अच्छे से की जाय दिल से की जाये तो सब मनोकामना पूरी होती है।
अगर कही इनकी पूजा में त्रुटि हो जाये तो सब कुछ की प्रोब्लम हो जाती है। व्यक्ति खाने के दाने दाने के लिये मोहताज़ हो जाता है। एक एक रुपये को भी तरसता है।
कुछ व्यक्तियों के यहाँ मीरा बाबा की जात भी जाती है।
आपका कोई अनुभव हो तो जरूर बताये।

अगर आपको कोई परेशानी है, तो हमसे संपर्क कर सकते है।

26 comments:

Post a Comment