Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

पितृ दोष

0



अगर आपके घर में कलह है।

रोज़ी रोजगार से परेशान है।

पति पत्नी में अनबन है।

कमाई के बाद भी घर की ज़रूरते पूरी न होती हो।

 पिता पुत्र में अनबन हो।

कमाई से ज्यादा बीमारी से परेशान हो।

बार बार सर्प दंश का भय होता हो।

सपनो में पानी या छोटा बच्चा दिखाई देता हो।

घर का कोई सदस्य नशे का आदि हो।

संतान कहना न मानता हो या संतान को पीटा जाता हो।

घर मे पत्नी को कमर में दर्द हो ।

यह सब लक्षण पितृ दोष को बताते है।

उपाय:-
सर्वप्रथम रविवार के दिन 2 पेड़े 5 अगरबत्ती कच्चा दूध देशी घी का दीपक लेकर पीपल के पेड़ की 7 परिक्रमा कर और 108 बार ॐ पित्र देवाय नमः का जाप कर अपने कष्टो के निवारण हेतु प्राथना करे।


अधिक परेशानी हो तो हमसे संपर्क करे।

0 comments:

Post a Comment