Skinpress Rss

Friday, December 1, 2017

शनि देव की महिमा

0



प्रिय पाठकों

आज में आपको शनि देव की महिमा के बारे में बताना चाहूंगा, सज्जनों अभी तक जो मेरा अनुभव है , वो अलग है, शनि देव बहुत ही न्याय प्रिय देव है। अगर हमने किसी को कष्ट नही दिया है तो हमारा भला ही करेंगे । मैंने देखा है अगर शनि अकेले है तो कभी किसी को नुकसान नही देते।

शनि देव अगर खराब है तो आपको कष्ट ज़रूर देंगे वही आपकी नौकरी भी शनि देव की कृपा से मिलेगी । शनि को प्रसन्न करने के लिये आप शनि देव, हनुमानजी, भैरव जी, माता दुर्गा, माता काली और भोले नाथ की सेवा कर सकते है।

यदि आप पहले से ही आराधना कर रहे है, तो और भी अच्छा है। वैसे तो शनिदेव की दृष्टि ही काफी है कष्टो के लिये।


0 comments:

Post a Comment